🔘 नियमित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा, संविदा कार्मिकों का मानदेय रोका
🔘 बिना सूचना अनुपस्थित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई, निर्माणाधीन सीडीपीओ ऑफिस की स्थिति देख जताई नाराजगी
लखीमपुर खीरी, 07 अगस्त। ब्लॉक कुंभी गोला में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सीडीओ अभिषेक कुमार ने अचानक ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्था पर अफसर ने सख्त रुख अपनाया और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
*आधे कर्मचारी नदारद, बिना सूचना गायब*
सीडीओ जब कार्यालय पहुंचे तो उपस्थिति रजिस्टर की जांच में खुलासा हुआ कि 30 में से 15 कर्मचारी अनुपस्थित हैं। इनमें से 10 संविदा और 5 नियमित कर्मचारी बिना किसी सूचना के गायब पाए गए। इस पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने निर्देश दिए कि नियमित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटा जाए और संविदा कार्मिकों का मानदेय तत्काल प्रभाव से बाधित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय की छत बरसात के कारण जगह-जगह से टपकती मिली, जिससे कर्मचारी भी परेशान दिखे। सीडीओ ने इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीडीओ को छत की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़े कार्यालयों में अनुशासन और उत्तरदायित्व सर्वोपरि है। लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे। अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी और निर्माण कार्यों में देरी करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी।
🔘 निर्माणाधीन कार्यालय का काम ठप, भड़के
सीडीओ
सीडीओ अभिषेक कुमार ने निरीक्षण के दौरान ब्लॉक परिसर में निर्माणाधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का भी जायजा लिया। मौके पर कोई काम नहीं चल रहा था, मजदूर नदारद थे और निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी थी। इसपर सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को तत्काल कार्य शुरू कराने और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।
======≠==
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments