रहमत अली को श्रद्धांजलि: कर्तव्य-पथ पर बलिदान को मिला सम्मान, परिवार को मिली 38 लाख की बीमा सहायता
लखीमपुर खीरी, 07 अगस्त। कर्तव्य की राह पर निःस्वार्थ समर्पण देने वाले होमगार्ड रहमत अली को आज शासन-प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि स्वरूप एक सशक्त सहयोग मिला। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर एक गहरे भावनात्मक दृश्य का साक्षी बना, जब जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने दुर्घटना में दिवंगत हुए होमगार्ड के परिजनों को ₹38 लाख की बीमा सहायता राशि ससम्मान भेंट की।
इस अवसर पर रहमत अली की पत्नी शमीम बानो को ₹30 लाख एवं पुत्री नज़रीन को ₹8 लाख का चेक सौंपा गया। यह सहायता एक्सिस बैंक की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दी गई, जो होमगार्ड के मानदेय खातों से जुड़ी योजना का हिस्सा है।
जैसे ही डीएम ने सहायता राशि भेंट की, कलेक्ट्रेट परिसर का वातावरण भावविह्वल हो उठा। आँखों में नमी और दिलों में गर्व—यह दृश्य उस बलिदान की प्रतिध्वनि था, जो रहमत अली ने अपने जीवन से प्रस्तुत किया जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने न केवल चेक सौंपा, बल्कि परिजनों के कंधों पर सांत्वना का हाथ रखते हुए यह भरोसा भी दिलाया कि प्रशासन उनके साथ हर कदम पर खड़ा है, सिर्फ आज नहीं, आगे भी हर परिस्थिति में।
इस अवसर पर एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अर्चना ओझा, एलडीएम अशोक गुप्ता, एक्सिस बैंक के कानपुर सर्किल हेड सचिन श्रीवास्तव, क्लस्टर हेड निखिल अग्रवाल, ब्रांच मैनेजर विशाल वैश्य,
जिला कमांडेंट होमगार्ड रमाकांत पाठक व प्लाटून कमांडर गिरीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कुलमिलाकर होमगार्ड रहमत अली भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका समर्पण, उनका साहस और कर्तव्यनिष्ठा हमें यह सिखाती है कि कर्तव्य पथ पर चलने वालों की मृत्यु नहीं होती, वह अमर होते हैं। यह सहायता राशि केवल आर्थिक समर्थन नहीं, बल्कि समाज की ओर से उनके योगदान को दिया गया सम्मान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments