लखीमपुर। लखीमपुर की व्यस्त सड़कों में से एल.आई.सी. मोड़ नाले के पास, जहां पहले अनियंत्रित वाहन मौत के खुले मुंह में गिर जाया करते थे, अब वहां सुरक्षा की अदृश्य ढाल खड़ी है।
काफी समय से चली आ रही इस जनसमस्या को नगर पालिकाध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव ने न केवल सुना, बल्कि महसूस किया और संकल्प लिया कि किसी की जिंदगी अब यूं हादसों की भेंट न चढ़े।
उनके निर्देश पर नगर पालिका के कर्मियों ने तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए नाले पर मजबूत सुरक्षा जाल बिछा दिया। अब वह जगह, जो कभी खतरे की प्रतीक थी, सुरक्षा और जनहित के उदाहरण के रूप में खड़ी है। उधर भारी बरसात की चेतावनी के बीच, नगर पालिका का अमला दिन-रात मुस्तैद है, ताकि हर नागरिक चैन की सांस ले सके। यह सिर्फ लोहे का जाल नहीं, यह विश्वास का ताना-बाना है, जो हमें याद दिलाता है कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो और कर्मी समर्पित, तो शहर की धड़कनें सुरक्षित रहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments