लखीमपुर खीरी, 12 अगस्त 2025 — विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 36वीं क्षेत्रीय शतरंज, हैंडबॉल, फुटबॉल एवं नेटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड), लखीमपुर खीरी में भव्य उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन सत्र में मंचासीन अतिथियों के रूप में हेमचंद जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश), घनश्याम दास तोलानी (विद्यालय उपाध्यक्ष), रवि भूषण साहनी (प्रबंधक, सीबीएसई), विमल अग्रवाल (प्रबंधक, यूपी बोर्ड),योगेंद्र प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य यू पी बोर्ड) एवं अरविंद सिंह चौहान (प्रधानाचार्य, सीबीएसई बोर्ड) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात वंदना विभाग द्वारा समूह गान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
प्रतियोगिता में चार प्रांतों के 25 से अधिक विद्यालयों के कुल 510 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। खेल आयोजन में 29 संरक्षक और 25 निर्णायक मार्गदर्शन एवं संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को जीवन में अनुशासन, टीम भावना और मानसिक-शारीरिक विकास का आधार बताया। अंत में विद्यालय प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments