बीजापुर जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ डीआरजी जवान के बिस्तर के नीचे रखा सिलेंडर ब्लास्ट होने से जवान झुलस गया। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।ज्ञात हो कि कांकेर जिले के नरहरपुर में रहने वाला भूपेंद्र नानहरे (25 वर्ष) वर्ष 2021 से डीआरजी में आरक्षक के पद पर बीजापुर में पदस्थ है। कोतवाली थाना से ड्यूटी खत्म होने के बाद भूपेंद्र सोने के लिए बीजापुर के न्यू पुलिस लाइन में अपने कमरे में आ गया। जवान को विभाग की ओर से दिए गए गैस सिलेंडर लीक हो रहा था, इसकी जानकारी नहीं थी। जवान कमरे में आने के बाद अपने कमरे का पंखा चालू करने के साथ ही अगरबत्ती जलाकर सो गया। रात करीब 12 बजे के लगभग अचानक बिस्तर के नीचे रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में जवान के हाथ, पैर झुलस गए। ब्लास्ट का आवाज आने पर पुलिस लाइन में मौजूद अन्य जवान भूपेंद्र के कमरे में आये, जहाँ से उसे बीजापुर के जिला अस्पताल ले जाया गया। यहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया है। फिलहाल जवान की हालत अभी ठीक बताई जा रही है।
मंगलवार, 12 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ पुलिस लाइन के कमरे में सिलेंडर फटा, DRG जवान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments