खुद को एसडीएम बताकर भारी दहेज लेकर की शादी, फिर चोरी से कर ली दूसरी शादी, पति व दूसरी पत्नी सहित 7 पर मुकदमा
शादियाबाद आमतौर पर कई बार ये पता चलता है कि शातिर किस्म के कुछ वर पक्ष खुद को सरकारी कर्मचारी या किसी और पद पर बताकर शादी कर लेते हैं और बाद में खुलासा होने पर लड़की पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। शादियाबाद में तो ऐसी शादी हो गई, जिसमें झूठ की सभी हदें पार करते हुए लड़के ने खुद को एसडीएम बताकर भारी दहेज लेकर शादी कर ली। लेकिन जब सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बावजूद दशकों तक विवाहिता ने झूठ के साथ समझौता किया। लेकिन विवाहिता के सामने स्थिति तो तब बिगड़ी, जब उसके पति ने दूसरी शादी कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर ससुरालियों सहित पति की दूसरी पत्नी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। हुआ ये कि करीब 3 दशक पूर्व 1996 में शादियाबाद क्षेत्र निवासिनी विवाहिता की शादी सादात के वृंदावन निवासी कुंदन से हुई थी। जिसके बाद ससुरालियों व पति द्वारा उसे ये बताया गया था कि यूपीएससी की परीक्षा पास कर कुंदन एसडीएम बन गया है। ऐसे में शादी में लड़की पक्ष द्वारा भारी दहेज भी दिया गया था। कुछ ही दिनों बाद एसडीएम की हैसियत से कम दहेज लाने की बात कहकर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित भी किया तो लड़की पक्ष ने और भी दहेज दिया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद विवाहिता को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। कुंदन एसडीएम नहीं है बल्कि यूपीएससी परीक्षा की सिर्फ तैयारी करता है। इसका पता चलने के बाद उसके व उसके परिजनों के होश उड़ गए, वहीं विवाहिता की सभी हसरतें मिट्टी में मिल गईं। इसके बावजूद विवाहिता व उसके परिजनों ने कहा कि भले ही झूठ बोलकर लेकिन अब जब शादी हो गई है तो निभानी ही पड़ेगी। ऐसे में विवाहिता ने पति का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब हम दोनों यूपीएससी की तैयारी करेंगे और साथ में एसडीएम बनेंगे। जिसके चलते वो मायके व ससुराल दोनों जगहों पर रहती थी। इधर कुंदन इतने झूठ व फर्जीवाड़े पर भी नहीं रूका और उसका प्रेम प्रसंग दूसरी महिला से चलने लगा। यहां तक कि उसने चोरी से उस दूसरी महिला से शादी भी कर ली। इसके बाद जब पहली पत्नी घर आई तो उसे रखने से इंकार कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब कुंदन ने दूसरी शादी कर ली और उससे 3 बच्चे भी हुए। तब जाकर पहली पत्नी से विरोध शुरू किया। मामला महिला प्रकोष्ठ में पहुंचा तो वहां कुंदन ने दूसरी शादी से इंकार कर दिया लेकिन पहली पत्नी को घर ले जाने को भी तैयार नहीं हुआ। आखिरकार, जब उसका धीरज जवाब दे गया तो उसने पति व उसकी दूसरी पत्नी छाया सहित कुल 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य कई आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला खुलने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments