गोमती की विनाशकारी लहरों से रजवाड़ी में फोरलेन के पुराने पुल में आई दरार, ब्लॉक हुआ पुल, आएगी आईआईटी कानपुर की टीम
सिधौना गोमती नदी की विनाशकारी लहरें गांवों में तबाही मचाने के साथ ही बेहद पुराने हो चुके पुल को भी नुकसान पहुंचा रही हैं। जिसके चलते गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर रजवाड़ी में स्थित बेहद पुराने पुल में दरार आ गई। जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पुराने पुल पर आवागमन रोक दिया और नए बने हुए पुल के सिर्फ 2 लेन को ही आवागमन के लिए खोला गया है। जिससे इस समय पुन वन-वे बन गया है। मंगलवार की शाम को पुल के नीचे से नाव लेकर गुजरते हुए मछुआरों ने दरार देखी तो उन्होंने तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। तत्काल जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे और सूचना की पुष्टि की तो पुल में वास्तव में दरार मिली। जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उक्त पुराने पुल से हर तरह के वाहनों का आवागमन रोक दिया और वहां बोर्ड लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई और बुधवार की सुबह 6 बजे से ही उसी के बगल में बने नए पुल से आवागमन को सुचारू किया गया। इसके बाद एनएचएआई सहित उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद आईआईटी कानपुर से टीम आकर पुल का निरीक्षण करेगी। बता दें कि फोरलेन बनने के लिए पूर्व गोमती नदी पर सड़क मार्ग के लिए ये पुल बना था। लेकिन फोरलेन बनने के बाद दो लेन के लिए नया पुल बनाया गया और शेष 2 लेन पुराने वाले पुल पर ही बना दिया गया। लेकिन अब गोमती की विनाशकारी लहरों के चलते बेहद पुराने इस पुल में अब दरार आ गई है। ऐसे में ये जनसुरक्षा के लिए खतरा बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments