Breaking

गुरुवार, 7 अगस्त 2025

गंगा नदी में तेज गति से बहते हुए आये 60 टन वजनी 10 पीपे सैदपुर में गंगा पुल से टकराये, पहले से ही आवागमन ठप

गंगा नदी में तेज गति से बहते हुए आये 60 टन वजनी 10 पीपे सैदपुर में गंगा पुल से टकराये, पहले से ही आवागमन ठप

सैदपुर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद सैदपुर में गंगा नदी पर बने पुल से आवागमन रोक दिया गया। वजह थी गंगा नदी में रामनगर से बहकर पीपा पुलों के खाली पीपे का सैदपुर में आना। इसके लिए रात डेढ़ बजे तक पुलिस पुल पर खड़ी होकर पीपों के आने का इंतजार कर रही थी। हुआ ये कि गंगा की भीषण बाढ़ के चलते मंगलवार की शाम रामनगर के पांटून पुल के रखे गए करीब 10 पीपे एक साथ बह गए। एक साथ कई पीपे बह जाने के चलते प्रशासन में हड़कम्प मच गया। प्रशासन ने रास्ते में पड़ने वाले सभी पुलों पर आवागमन तत्काल रोक दिया गया। क्योंकि डर था कि बाढ़ की तेज बहाव में एक साथ 10 पीपे तेज गति किसी पुल से टकराएंगे तो पुल टूट भी सकता है। ऐसे में ऐहतियात के तौर पर सैदपुर के गंगा पुल पर भी मंगलवार की रात से आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। इसके बाद कोतवाल योगेंद्र सिंह मय फोर्स पहुंचे और रात में ही पुल के दोनों हिस्सों पर बैरिकेड कराकर आवागमन रोक दिया और वहीं खड़े होकर पीपों का इंतजार करने लगे। इसके बाद 6 अगस्त की रात सवा 1 बजे पांटून पुल के करीब 10 पीपे गंगा में तेजी से बहते हुए आये और पुल से तेजी से टकराये। कुल करीब 60 टन वजन टकराने के बाद पुल में हल्का झटका लगा लेकिन संयोग अच्छा था कि पुल को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद पुल से टकराकर सभी पीपे आगे रवाना हो गए। बिना पुल के नुकसान के पीपों के रवाना होने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली और करीब डेढ़ बजे वापस रवाना हुए। इधर जब पुल पर आवागमन रोका गया तो आमजन में हड़कम्प मच गया। लोगों में कई तरह के अफवाह उड़ रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments