Breaking

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति गीतों की गूंज, निकलेगी तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति गीतों की गूंज, कल निकलेगी शोभा यात्रा

प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत सोमवार को केंद्र प्रेक्षागृह में देशभक्ति गीतों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ नागरिकों ने मंच पर आकर देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए, जिनकी स्वर लहरियों ने उपस्थित जनों को भावुक कर दिया और वातावरण देशप्रेम के रंग में रंग गया।कार्यक्रम में रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा पीढ़ी और वरिष्ठ पीढ़ी के इस संगम ने "हर घर तिरंगा" अभियान की भावना को और सशक्त किया। सहायक निदेशक सुरेंद्र कश्यप ने स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा उनके योगदान को प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर विनोद शंकर द्विवेदी, रवि शंकर, विमल चंद्र दुबे, शशि कपूर गुप्त, लक्ष्मी सिंह एवं रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बाके बिहारी पांडेय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन में दर्शकों ने पूरे जोश के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों और अतिथियों का उत्साहवर्धन किया।केंद्र निदेशक ने बताया  कि "हर घर तिरंगा" अभियान का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और जुड़ाव की भावना को प्रोत्साहित करना है। यह केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि जन-जन के मन में राष्ट्रप्रेम की लौ जलाने का एक संकल्प है।
मंगलवार को निकलेगी शोभा यात्रा अभियान के तहत मंगलवार को प्रातः 9 बजे भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा हनुमान मंदिर (सिविल लाइंस) से प्रारंभ होकर प्रयाग संगीत समिति, कंपनी गार्डन, हिंदू हॉस्टल चौराहा होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क पर संपन्न होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और आमजन तिरंगा लेकर शामिल होंगे।
केंद्र ने नागरिकों से अपील की है कि वे तिरंगा यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लें और अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराकर देशभक्ति की इस अनूठी मुहिम को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments