ब्रह्माकुमारीज में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
प्रयागराज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज के मुख्य सेवा केंद्र सद्भभावना भवन में राखी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने उपस्थित बहनों,भाइयों को परमात्मा की राखी बांधी एवं पवित्रता की पांच प्रतिज्ञाएं कराई। हेडक्वाटर माउंट आबू, राजस्थान से आए हुए संदेश को सुनाते हुए प्रयागराज की क्षेत्रीय निदेशिका मनोरमा दीदी ने कहा कि रक्षाबंधन पवित्रता का त्यौहार है, जिसमें बहन संपूर्ण नारी समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए भाई की कलाई पर पवित्र धागा बनती है। यह पवित्र बंधन वास्तव में समस्त मनुष्यों को इस बात के लिए इंगित करता है की जिस श्रेष्ठ भाव से भाई अपनी बहन को देखता है, उसी श्रेष्ठ भाव से समाज की हर नारी को देखे। उन्होंने कहा कि वास्तव में किसी की सुरक्षा उसका भाई कैसे कर सकता है क्योंकि उसके लिए भाई को योग्य भी होना पड़ेगा और बहन के साथ उपस्थित भी रहना पड़ेगा, जो की हमेशा के लिए संभव नहीं है। इसलिए हम सभी के परम रक्षक तो परमात्मा ही हैं। चाहे स्त्री या पुरुष सुरक्षा की जरूरत तो आज के समय में सभी को है और परमात्मा सदा ही सभी की रक्षा करते हैं, यदि हम अपने मन बुद्धि के तार उनसे जोड़कर रखें। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में ब्रह्माकुमारीज से जुड़े लोग उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी बहनों ने करछना विधायक श्री पीयूष रंजन निषाद को तथा झलवा स्थित आइटीबीपी कैंप में आईटीबीपी के सुरक्षाबलों को भी राखी बांधी। इस अवसर पर कमांडेंट अशोक कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट आशीष पांडे, इंस्पेक्टर एमके भारती, देवकी नंदन एवं अजय सिंह सहित 18 वीं बटालियन आईटीबीपी के सुरक्षा बल मौजूद रहे।अरैल घाट स्थित सच्चा बाबा आश्रम के महंत डॉ चंद्र देव महाराज को भी ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बांधी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments