Breaking

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

प्रेमी ने दिया धोखा तो ढेर सारी दवा खाकर युवती ने इंस्टाग्राम पर किया जान देने का पोस्ट, फिर ....

प्रेमी ने दिया धोखा तो ढेर सारी दवा खाकर युवती ने इंस्टाग्राम पर किया जान देने का पोस्ट, पुलिस ने फौरन बचा ली जान

सादात यूपी पुलिस की तत्परता व इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा के सहयोग से आत्महत्या करने जा रही युवती की जान बच गई है। जिसके बाद पुलिस की तत्परता की खूब चर्चा है। क्षेत्र के कुंदुरसीपुर निवासिनी एक युवती किसी युवक से प्रेम करती है लेकिन किसी बात पर प्रेमी से आहत हो गई थी। जिसके बाद उसने जान देने की नीयत से ढेर सारी दवाएं खा ली और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की बात पोस्ट कर दी। पोस्ट डालते ही मेटा का एआई एक्टिव हुआ और उसने आत्महत्या की सूचना को तत्काल पकड़ लिया। इसके बाद मेटा से डीजीपी कार्यालय को सूचना दी गई। वहां के मीडिया सेल से तत्काल गाजीपुर पुलिस व गाजीपुर पुलिस से तत्काल सादात पुलिस तक सूचना पहुंची और 18 मिनट के अंदर पुलिस 12 किमी दूर निवासिनी युवती के घर पहुंच गई। वहां दवा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था और युवती अचेत हाल में खाट पर पड़ी थी। जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां समय से इलाज के बाद उसकी जान बच गई। उसने बताया कि प्रेमी से नाराज होकर ऐसा कदम उठाया था। इधर एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments