Breaking

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

4 युवाओं की टीम साइकिल से पूरे भारत को नाप युवाओं को कर रही नशे व आलस के प्रति जागरूक

4 युवाओं की टीम साइकिल से पूरे भारत को नाप युवाओं को कर रही नशे व आलस के प्रति जागरूक, साफ करेंगे ‘उड़ता पंजाब’ की छवि

सिधौना देश के हर व्यक्ति को शारीरिक क्षमता का अधिक प्रयोग कर आलस के विरूद्ध जागरूक करने, प्रदेशों के बीच आपसी गलत भावना को दूर करने, नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने आदि मुद्दों को लेकर पंजाब प्रांत से 4 माह पूर्व साइकिल से निकले 4 युवाओं की टीम सोमवार को सिधौना में पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे लुधियाना पंजाब निवासी नीतीश चोपड़ा ने बताया कि हमने 4 माह पूर्व पंजाब से अपनी ये यात्रा शुरू की थी और हम पूरे भारत का भ्रमण करते हुए आसपास के अन्य देशों में भी जाएंगे और करीब 1 लाख किमी का सफर साइकिल से ही तय करेंगे। बताया कि हमारी इस यात्रा का उद्देश्य ये है कि देश के युवा अपनी शारीरिक क्षमता का अधिक से अधिक प्रयोग करें। कहा कि तकनीकी के युग में युवा अपनी शारीरिक क्षमता भूलते जा रहे हैं और हर काम में आलस कर रहे हैं। साथ ही युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखने के बाबत जागरूक करना भी हमारा उद्देश्य है। कहा कि बीते दशक में पंजाब नशे के लिए बदनाम था, जिसके लिए उसे उड़ता पंजाब के नाम से लोग बुलाने लगे थे। ऐसे में पंजाब की उस छवि को भी साफ करने के लिए पूरे देश को नशा मुक्त बनाना हमारा प्रयास है। साथ चल रहे भटिंडा के हरपाल सिंह, बिट्टू फेलियर व संदीप ने कहा कि हमारी यात्रा प्रदूषण के खिलाफ भी है। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि कम दूरी के लिए साइकिल का उपयोग करें। कहा कि इससे प्रदूषण काफी हद तक कम होगा। कहा कि पंजाब के लोगों में ऐसी स्वतः जागरूकता है। कहा कि आजकल भारत के अधिकांश राज्यों में दिख रहा है कि वहां के लोग भाषा आदि के नाम पर एक दूसरे से लड़ रहे हैं। ऐसे में हमारा संदेश है कि वो इस तरह के झगड़ों को दूर कर संयुक्त भारतीय के रूप में रहें। बताया कि हमारी यात्रा साइकिल से ही करीब 1 लाख किमी तक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments