घर से भागकर सरकारी शिक्षक से शादी करने वाली युवती ने भाई के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, पिता की उम्र के व्यक्ति से शादी कराने का लगाया आरोप
गहमर थानाक्षेत्र के एक गांव में परिजनों ने युवती की शादी कथित रूप से उसके पिता की उम्र के व्यक्ति से तय कर दी। जिसके बाद युवती नाराज होकर घर से भाग गई और एक अन्य शिक्षक से शादी कर ली। इसके बाद अब परिजनों का विरोध देख अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए भाई व उसके दोस्त के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा है। मामला एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गांव व पूरे देश में सबसे अधिक सैनिकों वाले गहमर थानाक्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासिनी एक 22 वर्षीय युवती ने थाने में तहरीर देकर अपने भाई व उसके दोस्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी दोगुनी उम्र के व्यक्ति से जबरन की जा रही थी। शर्मनाक आरोप लगाते हुए कहा कि परिजन उक्त व्यक्ति से रूपया लेकर मेरी शादी करा रहे थे। इस बात का जब मैंने विरोध किया तो वो नहीं माने। जिसके बाद युवती सेवराई स्थित परिषदीय स्कूल में शिक्षक पद पर तैनात जौनपुर के शाहगंज निवासी युवक संग भाग गई और मंदिर में उससे शादी कर ली। अब थाने में अपने भाई सहित अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उनसे खुद व अपने कथित पति को खतरा बताया है। जिसके बाद पुलिस ने युवती के भाई व उसके साथी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं लोगों में चर्चा है कि युवती का प्रेम प्रसंग शिक्षक से चल रहा था और ये रिश्ता परिजनों को स्वीकार नहीं था। भाई ने विरोध किया तो युवती ने घर से भागकर शिक्षक से शादी कर ली और अब भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments