गाजीपुर जिले में स्कूली छात्रों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले ने सभी को हिला कर रख दिया है. आपसी विवाद में कक्षा-9 के छात्र ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में तीन अन्य छात्र घायल हो गए. हत्यारोपी पानी की बोतल में चाकू छिपाकर लाया था. मौका पाकर उसने बाथरूम के पास आदित्य पर हमला बोल दिया. बीच-बचाव करने आए छात्रों को भी नहीं छोड़ा. दरअसल, सोमवार की सुबह 9:30 बजे गाजीपुर के महराजगंज स्थित एक निजी स्कूल में छात्रों के बीच विवाद हुआ. 9वीं कक्षा के एक छात्र ने गुस्से में आकर 10वीं कक्षा के आदित्य वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे आदित्य की मौत हो गई. यह घटना स्कूल के बाथरूम के पास हुई. हमलावर छात्र ने चाकू को पानी की मेटल बोतल में छिपाकर लाया था. आदित्य लड़ाई को शांत कराने की कोशिश कर रहा था तभी उस पर हमला हुआ. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, छात्रों के बीच आपसी विवाद था, जो खूनी संघर्ष में बदल गया. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे आपसी विवाद का मामला बताया है. वहीं, मृतक आदित्य के बड़े पिताजी ने बताया कि आदित्य का झगड़ा किसी से नहीं था. वह तो दो अन्य छात्रों के बीच हो रही लड़ाई को शांत कराने गया था, तभी आरोपी छात्र ने उस पर पेट और सिर पर चाकू से वार कर दिया. इस अचानक हुए हमले से आदित्य की जान चली गई.
मंगलवार, 19 अगस्त 2025
स्कूल में जूनियर छात्र ने की सीनियर छात्र की हत्या, ताबड़तोड़ चाकू चलाया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments