Breaking

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

चंडीगढ़ : पेक ने पुलिस अधिकारियों को आईसीटी प्रशिक्षण से सशक्त बनाया

चंडीगढ़: 19 अगस्त, 2025: पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), चंडीगढ़ के कंप्यूटर सेंटर द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित आईसीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच का सफल समापन 18 अगस्त 2025 को हुआ। यह प्रशिक्षण 21 जुलाई से 18 अगस्त तक चला।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक प्रो. राजेश भाटिया उपस्थित रहे। उन्होंने कंप्यूटर सेंटर की इस पहल की सराहना की और प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले पुलिस अधिकारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की तारीफ की। अपने संबोधन में प्रो. भाटिया ने कहा कि आज के दौर में आईसीटी कौशल शासन और पुलिसिंग के लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि डिजिटल उपकरण, ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म और साइबर जागरूकता कानून व्यवस्था को मज़बूत बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और सेवा वितरण को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करते हैं।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता मेहता (कोर्स कोऑर्डिनेटर) और डॉ. संजय बटिश (हेड, कंप्यूटर सेंटर एवं नोडल ऑफिसर) ने किया। प्रशिक्षण सत्रों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों श्री सुशील कुमार, श्री प्रभसिमरन सिंह बिंद्रा, श्री संदीप पाठक और श्री तेजिंदर सिंह ने संभाला। पाठ्यक्रम को सावधानी से इस तरह तैयार किया गया था कि इसमें कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी, ई-गवर्नेंस पोर्टल  (इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम, डिजिटल लॉकर,  सरकारी ई-मार्केटप्लेस, सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली,  राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया), एमएस ऑफिस एप्लिकेशन, इंटरनेट व क्लाउड टूल्स, नेटवर्किंग बेसिक्स, साइबर सुरक्षा जागरूकता और मोबाइल तकनीक जैसी उपयोगी विषयवस्तु शामिल हो।

इन सत्रों ने न सिर्फ अधिकारियों को नई डिजिटल तकनीकों से परिचित कराया, बल्कि उन्हें सुरक्षित और कुशल आईसीटी प्रथाओं को अपनाने के लिए सक्षम भी बनाया। यह प्रशिक्षण पीईसी की डिजिटल कैपेसिटी बिल्डिंग और स्किल डेवलपमेंट के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पहल पुलिस बल को आधुनिक पुलिसिंग की चुनौतियों का सामना करने और सुशासन में और अधिक प्रभावी योगदान देने के लिए तैयार करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments