प्रयागराज। रक्षाबंधन का त्योहार विशेष रूप से भाई-बहन के रिश्ते को मनाने का एक पर्व है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस वर्ष, कनकधारा संस्था की महिलाओं ने इस पर्व को खास तरीके से मनाते हुए SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) के जवानों को राखी बांधकर उन्हें सम्मानित किया है।
कनकधारा तथा सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्ष स्वाति निरखी के कहा कि जिस प्रकार से इस आपदा के समय में हमारे इन जांबाज जवान भाइयों ने प्रयागराज के निवासियों की रक्षा की वो एक भाई ही कर सकते हैं । ज्ञात हो कि प्रयागराज में इस वर्ष बाढ़ का कहर देखने को मिला था,गंगा यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था और लोगों के घरों में काफी ज्यादा पानी घुस गया था जिसके बाद शहर में अफरा तफरी मच गई थी।
सूक्ति माथुर एवं निधि श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उन जाबांज जवानों को रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। यह पहल न केवल रक्षाबंधन के महत्व को दर्शाती है, बल्कि भारत के सशस्त्र बलों तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े जवानों की बहादुरी और योगदान के प्रति एक समर्पण के प्रति भी श्रद्धा भाव दिखाती है । रंजना त्रिपाठी, तान्या निरखी ने भी जवानों को राखी बांध कर आरती उतारी । उक्त अवसर पर पवन जी श्रीवास्तव, सोनू श्रीमाली , संजय पुरुषार्थी आदि उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments