रद्दीपुर के पास हौसलाबुलंद बदमाशों ने रूपया निकालकर घर जा रहे बैंकमित्र से तमंचे की नोक पर लूटे 5.45 लाख, गार्ड पर की फायरिंग
देवकली रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के रद्दीपुर के पास हौसलाबुलंद बाइक सवार बदमाशों ने पियरी स्थित यूनियन बैंक से रूपया निकालकर घर जा रहे बाइक सवार बैंकमित्र को कथित रूप से असलहे की नोक पर रोक लिया और उससे लाखों रूपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद बैंकमित्र ने आगे अपने मित्र को सूचना दी तो उसने आगे घेरेबंदी की लेकिन बदमाश गार्ड पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। हालांकि एसओ ने फायरिंग की बात से इंकार किया है। जेवल के धरवां निवासी छोटेलाल प्रजापति पुत्र वासुदेव प्रजापति जेवल में सहज जनसेवा केंद्र चलाता है। वो शुक्रवार को पियरी स्थित यूनियन बैंक में रूपया निकालने आया था। वो अपने केंद्र सहित अपने चाचा व एक अन्य का भी रूपया निकालकर घर जा रहा था। तीनों लोगों के मिलाकर उसके पास कुल 5 लाख 45 हजार रूपए मौजूद थे। इस बीच शुक्रवार की अपराह्न करीब साढ़े 3 बजे अभी वो रद्दीपुर के पास सुनसान स्थान पर पहुंचा था कि उसका पीछा करते हुए बाइक से 2 नकाबपोश बदमाश आए और ओवरटेक कर तमंचे के दम पर उसे रोक दिया। इसके बाद उससे रूपया से भरा बैग लूट लिया और देवचंदपुर की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना न देकर आगे देवचंदपुर स्थित यूपी ग्रामीण बैंक में मौजूद अपने मित्र को दी। जिसके बाद उसके मित्र ने बैंक के गार्ड को पूरी बात बताकर उसके व अन्य लोगों के साथ सड़क पर पहुंच गया। इधर वहां पहुंचे लुटेरों ने आगे गार्ड व अन्य लोगों को देखा तो वो घबरा गए। इसके बाद पीछे बैठा लुटेरा गार्ड पर फायरिंग करने लगा और उसी में मौका पाकर लुटेरे वहां से फरार हो गए। इसके बाद जाकर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ बिंद कुमार आदि ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक से जाते हुए संदिग्ध लुटेरे दिख रहे हैं। वहां से वो लुटेरों की पहचान व पीड़ित के दावे की पुष्टि के लिए एसओ पियरी स्थित बैंक शाखा में पहुंचे और वहां भी सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस बाबत उन्होंने बताया कि मामला शक के दायरे में इसलिए भी आ रहा है क्योंकि आखिर वो एक साथ 3 लोगों के रूपए लेकर क्यों जा रहा था, साथ ही उसने पुलिस को तत्काल सूचना क्यों नहीं दी। वहीं इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि लूट की सूचना मिली है, छानबीन की जा रही है। इधर पूरे क्षेत्र में घटना के बाद दहशत का माहौल है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लुटेरों ने फायरिंग की थी। हालांकि एसओ ने फायरिंग की बात से इंकार करते हुए गार्ड द्वारा रोकने की बात पर कहा कि उन्हें भी ये बात सुनने को मिली है, ऐसे में इस दावे की भी जांच की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments