Breaking

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

शाम_ए_लखीमपुर : सफलता के रंग में रंगी साहित्यिक खुशबू

लखीमपुर खीरी, विशेष संवाददाता। नगर की साहित्यिक और सामाजिक चेतना उस समय एक स्वर में उमड़ पड़ी जब लीगेसी लॉन में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में चयनित यथार्थ दीक्षित के सम्मान समारोह में भावनाओं, प्रेरणाओं और बधाइयों की त्रिवेणी एक साथ प्रवाहित हुई। जहाँ एक ओर यथार्थ दीक्षित को बधाई देने के लिए शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं परिजनों का जनसैलाब उमड़ा, वहीं दूसरी ओर इस गौरवपूर्ण अवसर को और भी ऐतिहासिक बना दिया नगर के समाजसेवी व साहित्यकार राम मोहन गुप्त 'अमर' की बहुचर्चित प्रेरक कृति "तू ही... तेरा सारथी" के विमोचन ने।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे गुप्त 'अमर' के अनुरोध पर यथार्थ दीक्षित द्वारा योर कोट के माध्यम से प्रकाशित इस पुस्तक का लोकार्पण संपन्न हुआ। पुस्तक में संकलित प्रेरक वाक्य "करते रहें प्रयास ये होते कभी ना निष्फल, मिलती है सफलता आज नहीं तो कल" को उद्धृत करते हुए यथार्थ दीक्षित ने अपने संघर्ष के दिनों को स्मरण कर भावभीनी अभिव्यक्ति दी। उन्होंने कहा कि यह कथन उनके जीवन के हर उतार-चढ़ाव में ऊर्जा बनकर साथ रहा है। अपने प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने कहा यह सफलता केवल मेरी नहीं, मेरे माता-पिता, गुरुओं, परिवार और समाज की सामूहिक साधना का प्रतिफल है। यह पुस्तक हर उस युवा के लिए दीपस्तंभ बन सकती है जो जीवन की नाव को भंवर से निकालने का साहस रखता है।

इस सजीव व आत्मीय आयोजन में अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें विशेष रूप से यथार्थ दीक्षित की माता संतोष दीक्षित, पिता विनीत दीक्षित, पत्नी डॉ वर्तिका सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार, पूर्व अध्यक्ष पपिल मनार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, डा एस सी मिश्रा, रघुनंदन झा, चंद्र शेखर मिश्रा, अशोक तोलानी, डा राकेश माथुर, मोती सागर बसैया, सेवक सिंह अजमानी, रमेश वर्मा एडवोकेट, नरेश चंद्र वर्मा, रामजी पुरी, घनश्याम तोलानी, आनंद अवस्थी, ईश दत्त मिश्रा, पुरुषार्थ दीक्षित, नेहा दीक्षित, डॉ नरेंद्र सिंह, सुखेंद्र सिंह, डॉ गीता सिंह, डॉ मीता सिंह, प्रतीक आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम न केवल यथार्थ दीक्षित की उपलब्धि का उत्सव था, बल्कि "तू ही... तेरा सारथी" के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमिट प्रेरणास्रोत भी बन गया।

1 टिप्पणी:

  1. बहुत बहुत आभार अति उत्तम सारगर्भित समाचार प्रकाशन एवं प्रदत्त स्नेह सहयोग हित

    जवाब देंहटाएं

Post Comments