Breaking

सोमवार, 4 अगस्त 2025

पुलिस की बड़ी सफलता, घरों में चोरियां करने वाले शातिर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस की बड़ी सफलता, घरों में चोरियां करने वाले शातिर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के सामान संग 3 गिरफ्तार

सिधौना खानपुर पुलिस ने घरों में चोरियां करने वाले चोरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शातिर चोरों को चोरी के सामानों संग गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर पुलिस घोघवां पानी टंकी के पास पहुंची और वहां से 3 संदिग्धों को धर दबोचा। वो सभी वहां बैठकर कुछ योजना बना रहे थे और चोरी के सामानों का बंटवारा कर रहे थे। उन्हें पकड़ने के बाद पुलिस उन्हें लेकर थाने आई और सख्ती से पूछताछ किया गया। उन्होंने अपना नाम धर्मेंद्र प्रजापति कल्लू पुत्र रामवचन प्रजापति, मगन गोंड पुत्र स्व. रामजन्म गोंड व धुरेंद्र हरिजन छोटू पुत्र मूलचंद हरिजन निवासी रामपुर, खानपुर बताया। उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र में लोगों के घरों, दुकानों, खेतों आदि में सामानों व मशीनों की चोरियां कर उन्हें बेचकर अपने शौक पूरे व परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके पास से पुलिस को बीते दिनों रामपुर स्थित इंटरलॉकिंग ईंट प्लांट से चोरी किए गए 1 इलेक्ट्रिक मोटर व 1 स्टार्टर सहित वाराणसी चोलापुर के भटवपुरा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से चोरी 1 एलईडी टीवी, 1 प्रिंटर, सिधौना स्थित मिश्रान बस्ती से चोरी किया गया एक सर्राफा बैग जिसमें 5320 रूपए की नकदी आदि थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। टीम में एसआई कमलभूषण राय, कां. अविनाश कुमार, नागेंद्र कुमार, कमल यादव व बृजेंद्र द्विवेदी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments