बाढ़ग्रस्त गांव में जाकर तहसीलदार ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री व लंच पैकेट, ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान
गाजीपुर जिले में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है। जिसके चलते प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुट गया है और राहत सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। मंगलवार को तहसीलदार गंगा की बाढ़ से घिरे तुलसीपुर, चतरपुरा, मकसूदनपाह, दीनापुर, शेरपुर आदि गांवों में पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया। साथ ही उनमें भोजन के पैकेट व अन्य आवश्यक सामग्रियों का भी वितरण किया। काफी दिनों से बाढ़ से परेशान ग्रामीणों के चेहरे पर राहत सामग्री व भोजन के पैकेट पाकर बेहद संतोष दिखा। प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि संकट के समय में उन्हें इसकी काफी आवश्यकता था। वहीं तहसील प्रशासन ने भरोसा दिया कि राहत कार्य लगातार जारी रहेगा और किसी भी जरूरतमंद को बिना सहायता नहीं छोड़ा जाएगा। बताया कि बाढ़ की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल जिले में बाढ़ स्थिर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments