Breaking

गुरुवार, 7 अगस्त 2025

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना में 130 लोगों को बचाया गया : एनडीआरएफ

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली और सुखी क्षेत्र में कल  बादल फटने की वजह से अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ। जिससे सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि कई घर, होटल और धराली मार्केट इसकी चपेट में आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 11 सैनिकों सहित 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालाँकि तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है आंकड़ें अधिक हो सकते हैं।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार 6 अगस्त को धराली क्षेत्र का हवाई दौरा किया। इसके साथ ही धराली गांव में चल रहे बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिस के कर्मियों ने अब तक 130 लोगों को बचाया है।
उन्होंने कहा, “भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों सहित हमारी सभी एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। सड़कें और एक पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुँचना मुश्किल हो गया है। देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। हम सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत हैं।दैनिक जनजागरण रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी में बादल फटने की वजह से यहां स्थित प्राचीन कल्प केदार मंदिर भी खीर गंगा नदी में मलबे में दब गया। ऐसे तो किसी पिछली आपदा की वजह से मंदिर कई सालों से जमीन के नीचे दबा था और केवल इसका सिरा ही जमीन पर दिखाई देता था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस बाढ़ में मंदिर भी बह गया।उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बारिश की चेतावनी और उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की स्थिति को देखते हुए चंपावत, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और 1-12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं।
दैनिक जनजागरण की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरकाशी में खीर गंगा नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से भागीरथी नदी के पास स्थित धराली गाँव में तेजी से पानी आता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे ऊपरी क्षेत्र से पानी का तेज बहाव कई घरों को बहाकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई घर, दुकान और होटल भी तेज बहाव की चपेट में आ गए हैं। कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने कहा, “ज़िला मजिस्ट्रेट और एसपी दोनों घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जान-माल के नुकसान की आशंका है। हमने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ़) के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ़) को भी भेजा है,और हम पहले आकलन कर रहे हैं। जैसे ही हमें नुकसान का स्तर पता चलेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी उत्तराखंड में बादल फटने के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी भारतीय मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में जहां भारी बारिश होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments