Breaking

शनिवार, 2 अगस्त 2025

दोस्ती हो तो ऐसी दोस्त की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए युवक ने दि अनोखी विदाई,

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक व्यक्ति ने अपने 71 वर्षीय जिगरी दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उसकी अंतिम यात्रा में नम आँखों के बीच संगीत पर नाचते हुए उसे अंतिम विदाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। यह भावुक घटना मंदसौर के जवासिया गाँव की है, जहाँ अंबालाल प्रजापति ने गम के माहौल में नाचते हुए अपने जिगरी दोस्त सोहनलाल जैन को अंतिम विदाई दी।घटना का वीडियो और सोहनलाल द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। लोग इस घटना को दोस्ती की एक अनूठी मिसाल के तौर पर पेश कर रहे हैं। 51 वर्षीय अंबालाल प्रजापति ने बताया कि सोहनलाल दो साल पहले कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने रतलाम, मंदसौर से लेकर अहमदाबाद तक इलाज करवाया, लेकिन वह ज़िंदगी की जंग हार गए। उन्होंने कहा कि वह और सोहनलाल सबसे अच्छे दोस्त थे और गाँव की प्रभात फेरी में साथ-साथ शामिल होने से उनका रिश्ता और भी मज़बूत हो गया।प्रजापति ने कहा, "सोहनलाल मुझसे अक्सर कहा करते थे कि अगर मैं मर जाऊँ, तो रोना मत। मेरी अंतिम यात्रा में नाचना। मैंने अपने दोस्त की इच्छा के अनुसार उसकी अंतिम यात्रा में नृत्य किया।" उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "मुझे दोस्ती निभानी थी और मैंने इसे अंत तक निभाया।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments