Breaking

शनिवार, 2 अगस्त 2025

प्रयागराज : नवागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार


 प्रयागराज नवागत जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को कोषागार में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 2011 बैच के आईएएस श्री मनीष कुमार वर्मा इसके पूर्व जनपद- कौशाम्बी, जौनपुर, गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी के पद पर एवं कई अन्य पदों पर कार्य कर चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात  जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सम्बंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुँवर पंकज सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री संजीव कुमार शाक्य, सिटी मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह , मुख्य कोषाधिकारी श्री प्रत्यूष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments