Breaking

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

शाम जहांगीरपुरी में क्लिनिक में घुसकर लड़की की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में पुलिस.

दिल्ली जहांगीपुरी इलाके में सोमवार शाम क्लिनिक में घुसकर एक लड़की को दो से तीन गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ आकर वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये बाबू जगजीवन राम की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया है। जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों की मानें तो हत्या करने वाला डी ब्लॉक में ही रहने वाला नाबालिग है। जबकि लड़की जहांगीरपुरी इलाके में ही रहती है। दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments