Breaking

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

घर में सो रहे युवक के घर को लक्ष्य कर हौसलाबुलंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग

घर में सो रहे युवक के घर को लक्ष्य कर हौसलाबुलंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग, 5 खोखा व 3 जिंदा कारतूस बरामद, घर पर गोलियों के निशान

नगसर थानाक्षेत्र के सरहुला में बुधवार की भोर में हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने घर में सोए युवक को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके चलते सन्नाटे में समाया पूरा क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा और लोग हलकान हो गए। इधर घटना के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मौके से पुलिस को .32 बोर के प्रतिबंधित पिस्टल के 5 खोखे सहित 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। जिंदा कारतूस देख यही लगा कि पकड़े जाने के डर व भागने के हड़बड़ाहट में जिंदा कारतूस वहीं गिर गए। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। गांव निवासी 35 वर्षीय शशिप्रकाश यादव बिट्टू रोज की तरह खाना खाने के बाद बीती रात अपने घर में सो गया था। इस बीच भोर में बाइक से 3 बदमाश आए और शशिप्रकाश के घर की तरफ लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर शशिप्रकाश की नींद खुल गई तो बाहर क्या हो रहा है, ये जानने के लिए शशिप्रकाश ने जैसे ही खिड़की से बाहर झांका तो देखा कि 3 बदमाश उसी के घर की खिड़की को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। जिससे उसके घर की दीवार में 4 छेद हो गए थे। इसके बाद वो शोर मचाते हुए अपनी जान बचाकर घर के अंदर भागा। इधर भोर के सन्नाटे में गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए तो उन्हें देखकर बदमाश हड़बड़ा गए और हवाई फायरिंग करते हुए नहर किनारे से जमानियां की तरफ फरार हो गए। हड़बड़ी में उनके 3 जिंदा कारतूस वहीं गिर गए। इधर हवाई फायरिंग से पूरे क्षेत्र में मची दहशत के बाद जब लोगों का डर थोड़ा कम हुआ तो वो बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 5 खोखे व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं उसके घर के बाहर दीवार पर 4 स्थानों पर गोलियां लगने के निशान हैं। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा कि तहरीर के आधार पर 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments