Breaking

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

ट्यूबवेल चालू करने के दौरान टहलने गए प्राइवेट स्कूल संचालक की करंट से दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के गंगापुर में निजी स्कूल संचालक को करंट लग गया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी 35 वर्षीय संजय यादव जफरपुर में जॉन किड्स चिल्ड्रेन के नाम से स्कूल चलाते थे और उसके प्रबंधक थे। सोमवार की भोर करीब 5 बजे वो रोज की तरह टहलने के लिए अपने ट्यूबवेल पर गए थे। इस बीच वहां ट्यूबवेल चालू करने लगे और अचानक उसमें उतर रहे करंट की जद में आकर उसी में चिपक गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। जब परिजन उन्हें ढूंढते हुए उधर पहुंचे तो वहां उनका शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद किसी तरह से उन्हें करंट से अलग कर घर लाया गया। उनकी मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments