त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग, तहसील में बीएलओ की हुई बैठक, घर-घर जाकर सर्वे का दिया निर्देश
सैदपुर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में चुनाव आयोग जुट गया है। चुनाव के मद्देनजर सोमवार की शाम 4 बजे तहसील सभागार में बीएलओ की बैठक हुई। जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर एस. ने सभी बीएलओ को चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण दिया। बताया कि आयोग के निर्देश पर 19 अगस्त से 29 सितंबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण का पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य बेहद बारीकी से शुरू कर दिया जाए। कहा कि इसके लिए सभी बीएलओ गांवों में घर-घर सर्वे कर 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करें। कहा कि जो मतदाता स्थाई रूप से अन्यत्र रहने लगे हों, युवतियों का विवाह हो गया हो, दिवंगत हो गए हों, पूरी जांच के बाद ऐसे लोगों के नाम को सूची से हटाएं। कहा कि इसके लिए मतदाताओं के लिए फॉर्म 16, 17 व 18 को भरकर कार्य किए जाएं। बताया कि फॉर्म 16 से नए मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाएंगे, वहीं फॉर्म 17 से नाम संशोधन होगा व फॉर्म 18 से विलोपन किया जाएगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत, कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद सिंह, अरूण पांडेय आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments