Breaking

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी पर स्थापित हुई भव्य प्रतिमा

रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी पर स्थापित हुई भव्य प्रतिमा, बच्चों व शिक्षकों ने किया शानदार आयोजन

गाज़ीपुर बहरियाबाद क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। जहां प्रतिमा भी स्थापित की गई। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति प्रतिमा स्थापना व पूजन-अर्चन कर किया गया। इसके पश्चात शिक्षकों व बच्चों ने सामूहिक आरती कर भगवान गणेश से ज्ञान, समृद्धि और सफलता की कामना की। पूजन के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय रहा और पूरा क्षेत्र बच्चों व शिक्षकों द्वारा लगाए जा रहे ‘गणपति बप्पा मोरया’ के गगनभेदी जयकारों से गूंज रहा था। इस दौरान बच्चों ने पूजन-अर्चन में हिस्सा लेकर भारतीय संस्कृति व परंपराओं से जुड़ने का अनुभव प्राप्त किया। शिक्षकों ने भगवान गणेश के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को सदैव सत्य, ज्ञान और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। लालसा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अजय यादव ने कहा कि बच्चों को भारत की संस्कृति व सभी धर्म की खूबियों की जानकारी देने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर कराए जाते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य महेश मिश्रा, पूजा सिंह, आकांक्षा, विमल कुशवाहा, गोपाल सेन आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments