केंद्र सरकार की ’राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम पहुंची बासूपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल, बच्चों को बताया आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय
गाज़ीपुर सैदपुर देश में तेजी से बढ़ रहे अकाल मृत्यु दर को कम करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ की टीम बुधवार को नायब तहसीलदार विश्राम यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल पर पहुंची। जहां चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश मिश्र आदि के साथ बच्चों ने टीम का स्वागत किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने मनोरंजक नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को आकाशीय बिजली के खतरे सहित उससे बचने के उपाय बताए। बताया कि मौसम खराब होने पर पेड़ के नीचे न रहें, खुले में शौच करने से बचें, धातु के पात्रों का उपयोग न करें। कहा कि बिजली कड़कने पर बिजली के उपकरणों को तुरंत बंद कर दें। साथ ही मोबाइल अनिवार्य रूप से बंद करें व बिजली के खंभों और मोबाइल टावरों से दूर रहें। कहा कि संभव हो तो बरसात के समय बाहर न निकलें। अगर निकलना बेहद आवश्यक हो तो बारिश में प्लास्टिक के हैंडल युक्त छाता का उपयोग करें। कहा कि बारिश के मौसम में बाहर निकलने के दौरान धातु के आभूषण पहनने से बचें। खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना के समय यदि बाहर खेत में काम कर रहे हों तो खेत की मेड़ पर उकड़ू बैठ जाएं और कानों पर हाथ रख लें। यदि पहाड़ी स्थान पर हों तो किसी सुरक्षित गुफा या मकान का उपयोग करें। यदि यात्रा कर रहे हों तो बन्द वाहन जैसे कार इत्यादि की पिछली सीट पर बैठ जाएं। सभी बच्चों व शिक्षकों से अपील किया कि वो आकाशीय बिजली से अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए अपने घरों पर तड़ित चालक स्थापित कराएं। साथ ही समय से पूर्व बिजली गिरने की संभावना का पता चल सके, इसके लिए मोबाइलों पर प्ले स्टोर से दामिनी और सचेत ऐप डाउनलोड कर उनका उपयोग करें। कहा कि आकाशीय विद्युत से प्रभावित व्यक्ति को छूने से परहेज न करें। यथासंभव उसका प्राथमिक उपचार करें व 112 नंबर डायल कर एंबुलेंस को सूचना दें। इसके बाद बच्चों से टीम ने मनोरंजक शैली में आपदा प्रबंधन से जुड़े कुछ प्रश्न किये, जिसका छात्रों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। जिसके बाद टीम ने 7वीं कक्षा के अनुभव यादव, 8वीं के दिव्यांश यादव, 9वीं की खुशी यादव व विशेष यादव और 11वीं के मानविकी संकाय की अनन्या को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। चीफ वाइस प्रिंसिपल ने टीम का आभार जताते हुए कहा कि आकाशीय बिजली के संभावित खतरों और उनसे बचने के उपाय बताने का उनका तरीका मनोरंजक और प्रेरणास्पद था। निश्चित ही हमारे छात्र और अध्यापक इससे लाभान्वित होंगे। इस मौके पर शिक्षक महेश शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, गोविंद सिंह, चंदन सिंह आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments