Breaking

गुरुवार, 28 अगस्त 2025

हजारों किसानों के बीच सिर्फ 125 किसानों को मिल सकी 250 बोरी यूरिया खाद

हजारों किसानों के बीच सिर्फ 125 किसानों को मिल सकी 250 बोरी यूरिया खाद, कड़ी धूप में घंटों इंतजार के बाद बैरंग लौटे किसान

गाज़ीपुर भीमापार/सादात। क्षेत्र के भीमापार स्थित सहकारी समिति पर बुधवार को करीब 125 किसानों में 250 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया। इसके बावजूद यूरिया की उम्मीद लगाकर आए बहुत से किसान घंटों चिलचिलाती धूप में खड़े होकर इंतजार के बाद बिना यूरिया खाद पाए बैरंग लौट गए। इस बाबत समिति के अध्यक्ष अरुण पाण्डेय व सचिव शंकर प्रसाद ने बताया कि जिला मुख्यालय से यूरिया मिलने के बाद शेष बचे हुए किसानों को खाद दी जाएगी। बता दें कि समिति पर सुबह सात बजे से ही किसानों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और शाम 5 बजे समिति बंद होने तक लगा रहा। इस दौरान शाम तक 200 से 250 किसानों की कतार लगी रहीं। भीड़ अधिक होने के चलते पुलिस की मौजूदगी में 125 किसानों को दो-दो बोरियां यूरिया मिल सकी। वहीं देर से आए कई किसान मायूस होकर लौट गए। इसके एक सप्ताह पूर्व भी आधार कार्ड और खतौनी की फोटो कॉपी लेकर 2-2 बोरी यूरिया प्रति किसान बांटी गई, फिर भी किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पाई थी। किसान खाद जल्दी मिलने की उम्मीद में परिवार की महिलाओं के भी आधार लेकर आये थे लेकिन यहाँ आने पर सचिव द्वारा बताया गया कि जो समिति के सदस्य हैं, पहले उन पासबुक वालों में खाद बंटेगी। यदि उनसे बचेगा, तब आधार कार्ड पर बांटा जायेगा। वहीं किसानों का कहना है कि प्राइवेट दुकानदारों को अधिकारियों द्वारा यूरिया स्टाक न देने से ये स्थिति बनी है। किसानों ने कहा कि खाद कम मिलने से धान की फसल खराब हो रही है। बताया कि समिति से लगभग 42 गांव के हजारों किसान संबद्ध हैं। ऐसे में 250 बोरी यूरिया ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments