स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने को हिंदू जनजागृति समिति ने तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिया पत्रक, की मांग
सैदपुर आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर्व पर राष्ट्रध्वज के सम्मान सुनिश्चित करने के लिए हिंदू जनजागृति समिति ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे ज्वाइंट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड को तहसील में पत्रक दिया और कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की। पत्रक देते हुए समिति के सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रध्वज भारत की अस्मिता है। उसी के सम्मान में 15 अगस्त को राष्ट्रप्रेम व देशभक्ति में डूबे हम सभी भारतवासी बेहद स्वाभिमान से पूरे देश में राष्ट्रध्वज लहराते हैं। लेकिन कुछ क्षणिक देशभक्त बने लोगों की लापरवाही के चलते उसी दिन देश की शान राष्ट्रध्वज सड़कों व नालियों में फटी हुई अवस्था में गिरे मिलते हैं, ऐसे में ये राष्ट्रीय अस्मिता की दृष्टि से खेदजनक है। कहा कि राष्ट्रध्वज सम्मान के लिए न्यायालय के निर्णय तथा समुचित कानून होते हुए भी उनका योग्य पद्धति से पालन सरकार द्वारा किया नहीं जाता। बताया कि राष्ट्रध्वज का ये अनादर रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें सुनवाई करते हुए न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज के बाबत सरकार को आदेश दिया था। जिसके लिए केंद्र व राज्य गृह विभाग सहित शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित परिपत्रक भी निकाला था। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज पर रोक का निर्णय लिया है। सरकार के अनुसार प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का विक्रय करना भी कानूनन अपराध है। पत्रक देकर समिति सदस्यों ने इस अपमान पर रोकथाम की मांग की। इस मौके पर मोहित मिश्रा, सुदर्शन विश्वकर्मा, श्रीकांत जायसवाल, संतोष मौर्य, सतीश विश्वकर्मा, रामनारायण मिश्र, राजन केशरी आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments