Breaking

शनिवार, 9 अगस्त 2025

पंचायत भवन का ताला तोड़ चोरी करने वाले 2 चोर धराए, चोरी के सामान बरामद

गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थानाक्षेत्र के सकरताली स्थित पंचायत भवन पर चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के सामानों को बरामद किया है। दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है। बीते दिनों पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों कीमत के सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस चोरों की सुरागकशी में जुटी थी। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 चोरों को धर दबोचा और लेकर थाने आए। दोनों ने अपना नाम संदीप यादव पुत्र काशी यादव व संदीप यादव पुत्र राजेश यादव निवासी बबेड़ी बताया। दोनों ने स्वीकार किया और पंचायत भवन पर चोरी उन्होंने ही की थी। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सीपीयू, मॉनीटर, यूपीएस, वेबकैम, कीबोर्ड आदि बरामद कर लिया। टीम में एसआई सुमित बालियान आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments