Breaking

शनिवार, 9 अगस्त 2025

ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने किया अत्याधुनिक जिम का शुभारंभ, लोगों को मिलेगा लाभ

सैदपुर नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास  टाइटन फिटनेस जिम का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने वीरेंद्र यादव वीरू के साथ काटा और पूरे जिम का अवलोकन किया और मशीनों के संचालन के बारे में भी समझा। कहा कि सैदपुर कस्बे में आधुनिक मशीनों से युक्त जिम खुलने से नगर समेत आसपास के गांवों के लोगों को काफी सहूलियत होगी और वो फिट रहेंगे। ब्लॉक प्रमुख ने जिम संचालक पीयूष सिंह ने एक-एक कर जिम में लगे ट्रेडमिल, स्पिन बाइक, बैक मशीन, लेग कर्ल, फुल फ्लाइट, ओलंपिक फ्लैट बेंच आदि मशीनों को बारे में जानकारी ली। बताया कि जिम सुबह 4 से 10 बजे तक व शाम में 4 से रात 10 बजे तक चलेगा। दोपहर में यहां एरोबिक्स व डांस क्लासेज चलेंगे। बताया कि जिम में प्रशिक्षित ट्रेनर आए हैं। जो लोगों को फिट रहने के तरीके, सही खान पान आदि के बारे में जानकारी देंगे। इस मौके पर राजकुमार मिश्र, सौरभ चौबे, सचिन चौबे, राहुल यादव, सोनू सिंह, शिवम सिंह, धर्मेंद्र मौर्य आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments