Breaking

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

कुपवाड़ा में आतंकियों की गुफा से विस्फोटक बरामद बड़ी साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल), भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) के संयुक्त अभियान में आतंकियों के एक गुप्त ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। यह तीन दिवसीय संयुक्त तलाशी अभियान 2 अगस्त से शुरू हुआ था और 4 अगस्त 2025 को एक पत्थरनुमा गुफा से हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह गुफा कलारूस के दुर्गम पहाड़ी इलाके में स्थित थी। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को वहां से 12 चीनी ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल और उससे संबंधित कारतूस, एक केनवुड रेडियो सेट, उर्दू भाषा में लिखा गया आईईडी (विस्फोटक) मैनुअल, और फायर स्टिक्स (आग जलाने का उपकरण) बरामद हुए। इन सामग्रियों के जरिए आतंकवादी किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह गुफा लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के सदस्यों द्वारा उपयोग की जा रही थी। उर्दू भाषा में मिला आईईडी मैनुअल इस बात की पुष्टि करता है कि आतंकी स्थानीय भाषा में प्रशिक्षित हो रहे थे और विस्फोटकों का निर्माण स्थानीय स्तर पर करने की तैयारी में थे। बीएसएफ, सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने क्षेत्र में संभावित खतरे को टाल दिया है और एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि सुरक्षाबल राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं। सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन को "सटीक और संवेदनशील कार्यवाही" करार दिया है। इस तरह के अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेंगे, ताकि सीमावर्ती और जंगल क्षेत्रों में छिपे आतंकी अड्डों का सफाया किया जा सके। इस कार्रवाई से न केवल एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल किया गया है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास भी और मजबूत हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments