Breaking

सोमवार, 4 अगस्त 2025

विकसित भारत युवा सम्पर्क कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा

हरियाणा, 02 अगस्त : "मेरा युवा भारत" उत्तर क्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ. लाल सिंह की अध्यक्षता में आगामी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (12 अगस्त 2025) के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले "विकसित भारत युवा सम्पर्क कार्यक्रम (Viksit Bharat Yuva Connect Programme)" की तैयारियों को लेकर एक वर्चुअल बैठक का आयोजन Webex प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से किया गया। उल्लेखनीय है कि इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी "विकसित भारत @2047" में युवाओं की भूमिका पर देशभर के युवाओं को संबोधित करेंगे। बैठक का संचालन श्रीमती वीणा ट्रैकरु, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली द्वारा किया गया। संचालन उपरांत, डॉ. लाल सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रमुख बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से विकसित भारत युवा सम्पर्क कार्यक्रम, राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान, जन औषधि कार्यक्रम (ELP), हरियाणा राज्य में आपदा मित्र योजना, 'हर घर तिरंगा' अभियान में "मेरा युवा भारत" की भूमिका, "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान, तथा विभिन्न फ्लैगशिप योजनाएं शामिल थीं। डॉ. लाल सिंह ने इन सभी पहलों के उद्देश्यों एवं अपेक्षित परिणामों पर अपने विचार साझा करते हुए युवाओं की सक्रिय भागीदारी को विकसित भारत की दिशा में एक निर्णायक शक्ति बताया। उन्होंने विशेष रूप से नशा मुक्ति हेतु जन-जागरूकता फैलाने और जन औषधि कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की "मेरा युवा भारत" पहल को अधिक समावेशी व प्रभावशाली रूप में आगे बढ़ाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments