बाढ़ प्रभावित इलाकों का जिलाधिकारी ने रातभर किया दौरा, लोगों को किया सतर्क जलस्तर में लगातार वृद्धि, दो घंटे में दो सेमी बढ़ रहा पानी
प्रयागराज जिले में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रविवार की अर्धरात्रि के बाद कुछ अफसरानों और राहत दलों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने छोटा बघाड़ा, सलोरी सहित यमुनापार के कई जलमग्न इलाकों का स्टीमर के माध्यम से दौरा किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने माइक से लोगों से अपील की कि जिनके घरों में पानी घुस गया है या जिन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी है, वे प्रशासन के साथ नावों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर आ सकते हैं। उन्होंने लोगों से सीधे संवाद करते हुए पूछा—“मोबाइल चार्ज है? खाने-पीने की व्यवस्था हो गई?”जिलाधिकारी ने बताया कि रात के समय दो घंटे में जलस्तर लगभग दो सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है। अगले एक-दो दिन तक जलस्तर में वृद्धि की आशंका है, इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर राहत नंबर 1070 पर कॉल करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि समय रहते सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त साईं सीलम तेजा, अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्रा, उपजिलाधिकारी (सदर) समेत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और जल पुलिस की टीमें भी मौजूद रहीं। सभी अधिकारियों ने मिलकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments