🔘 बाढ़ की लहरों में आशा की पतवार बने नन्दी, हरसिंगपुर और मल्लेपुर में सरकार बनी सहारा
मिर्जापुर। जब प्रकृति रौद्र रूप धरती है, तब सच्चा नेतृत्व वही होता है जो संकट की इस घड़ी में जन-जन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो। गंगा के बढ़ते जलस्तर और मिर्जापुर में आयी बाढ़ की विकरालता के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं जनपद प्रभारी नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने आज कोन ब्लॉक के हरसिंगपुर व मल्लेपुर गांवों में पहुँचकर न केवल बाढ़ प्रभावितों का हाल जाना, बल्कि उन्हें भरोसे की डोर भी थामाई।
बाढ़ से त्रस्त ग्रामवासियों के आंसुओं को अपनी संवेदनशीलता से पोंछते हुए नन्दी जी ने कहा, “यह संकट की घड़ी है, लेकिन आप अकेले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार आपके हर दुख-सुख में साथ है। हर एक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
मंत्री जी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए। गांवों में ही सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन) संचालित हो ताकि किसी भी व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े। साथ ही हर घर तक सूखा राशन किट भी तत्काल पहुँचाने के आदेश दिए गए।
इस दौरान विधायक रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, सीडीओ विशाल कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासनिक अमले की चुस्त कार्यप्रणाली ने दिखा दिया कि संकट चाहे जितना भी गहरा हो, जनसेवा की लौ बुझने नहीं दी जाएगी।
बाढ़ की विकरालता के बीच यह दौरा न सिर्फ राहत लेकर आया, बल्कि मिर्ज़ापुरवासियों के हृदय में विश्वास की नई आशा भी जगा गया कि जब लहरें डराने लगें, तब नेतृत्व हाथ थामने आ जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments