Breaking

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

आरएसएस के जिला पदाधिकारी व सर्राफा व्यवसायी को नई दुकान खोलने पर हसनपुर डगरा में मनबढ़ ने पीटकर दी धमकी, तहरीर

आरएसएस के जिला पदाधिकारी व सर्राफा व्यवसायी को नई दुकान खोलने पर हसनपुर डगरा में मनबढ़ ने पीटकर दी धमकी, तहरीर

सैदपुर आरएसएस के जिला पदाधिकारी व सर्राफा व्यवसायी को मनबढ़ ने मारपीट दिया और दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। नगर के वार्ड 13 निवासी हरिशरण वर्मा पुत्र हीरालाल वर्मा आरएसएस के जिला सेवा बौद्धिक प्रमुख पद पर है और सर्राफा व्यवसायी भी है। उन्होंने हसनपुर डगरा निवासिनी उर्मिला देवी के मकान में नई दुकान खोलने के लिए उनका कमरा किराए पर लिया है। तहरीर देकर हरिशरण ने बताया कि जब वो फर्नीचर, सामान आदि लेकर दुकान में पहुंचे तो वहां मनबढ़ किस्म के सुनील यादव ने गाली देते हुए मारापीटा और धमकी देते हुए कहा कि अगर इसमें दुकान खोले तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आकर नामजद तहरीर देते हुए कहा कि आरोपी मनबढ़ किस्म का है। ऐसे में कार्यवाही की मांग की। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजकर जांच कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments