Breaking

रविवार, 24 अगस्त 2025

अभाविप के गाजीपुर जिला संयोजक शिवम चौबे बने ‘एक देश एक चुनाव’ अभियान के सह संयोजक, हर्ष का माहौल

गाजीपुर बिरनो के तिलेसड़ा निवासी शिवम चौबे को भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ‘एक देश, एक चुनाव’ अभियान का जिला सह संयोजक बनाया गया है। जिसके बाद समर्थकों में हर्ष का माहौल है। शिवम चौबे पूर्व प्रधानाध्यापक राजकुमार चौबे के पोते व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक हैं। उनकी इस उपलब्धि के बाद समर्थकों में हर्ष का माहौल है। शिवम चौबे ने बताया कि उन्हें पार्टी द्वारा जो भी दायित्व मिला है, वो उसका मेहनत और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नेतृत्व वाली यूपी सरकार में गरीब पात्रों को आवास, पेंशन, शौचालय सहित हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत स्वच्छ जल की आपूर्ति की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments