बाबा कीनाराम के 4 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री, शास्त्रीय पद्धति से पूजा कर बाबा की हुई आरती
सिधौना क्षेत्र के नायकडीह स्थित मठ में अघोरेश्वर संत कीनाराम की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। इस दौरान सिद्धपीठ में चल रहे बाबा कीनाराम के 426वें जन्मोत्सव के तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन शनिवार को आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र भी शामिल हुए। जहां जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद जलाभिषेक कर महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाया गया। महंत विनय दास व अन्य विद्वानों द्वारा विधिवत शास्त्रीय पद्धति से पूजा पाठ के बाद संत की आरती कर जयघोष किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि हमारे दुखों से मुक्ति का मार्ग संतों के सत्संग और आचरण से ही प्राप्त हो सकता है। कहा कि भारत के इतिहास में अनेक संतों का आविर्भाव इस पुण्यभूमि पर हुआ है। जिन्होंने जनता को अपने संदेशों के माध्यम से उनकी पीड़ा को समाप्त किया है। कहा कि बाबा कीनाराम ने अपने प्रभाव और चमत्कारों से जनता का विश्वास जीता और अपने शरण में आए हुए सभी लोगों का उनकी समस्याओं का समाधान का रास्ता दिया। कहा कि बाबा कीनाराम एक ऐसे संत हुए हैं, जो रामानुज संप्रदाय के बाबा शिवराम बाबा से दीक्षित होने के बाद कालूराम बाबा के अघोर परंपरा तक के जीवन से दीक्षित थे। ऐसे संत जो भगवान विष्णु और भगवान शिव के दोनों रूपों को एकत्रित करते हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ देररात तक जुटी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments