बीमारी से आजिज चलती ट्रेन से नदी में कूदा रेलकर्मी पुल के गर्डर से टकराया, हवा में लटकने लगी लाश, डेढ़ घंटे तक रूकी रही ट्रेनें
सिधौना चौबेपुर थानाक्षेत्र के राजवाड़ी स्थित रेलवे पुल पर शनिवार की शाम साढ़े 4 बजे खौफनाक घटना घटी। जब एक युवक की क्षत विक्षत लाश पुल के गर्डर में फंसी मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद उक्त रेलखंड से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें विलंबित हुईं। वहीं कुछ ट्रेनें डेढ़ घंटे तक रूकी रहीं। मौके पर पहुंची वाराणसी व औड़िहार जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से प्रयास किया और शव को निकलवाया। तब जाकर संचालन बहाल हुआ। शनिवार की शाम को सूचना मिली कि एक युवक का क्षत विक्षत शव पुल के गर्डर में फंसा हुआ है। जिसके चलते वहां से गुजर रही ट्रेन रूक गई। जिसके बाद नजदीकी चौकी से औड़िहार जीआरपी चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय व खानपुर एसओ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद वाराणसी जीआरपी की टीम पहुंची और शव को काफी मशक्कत के बाद निकालकर उसे गाजीपुर मर्चरी में रखवाया। उसके पास से रेलवे का एक पहचान पत्र मिला। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त मैनपुरी जिले के एलाउ थाना के ओंग स्थित अर्जुनपुर गढ़ी निवासी सुनील सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई। जिससे लगा कि संभवतः मृतक रेलकर्मी रहा होगा। उसके हाथ में पानी चढ़ाने की ड्रिप लगी थी, जिससे आशंका जताई गई कि संभवतः बीमारी से परेशान होकर उसने चलती ट्रेन से नदी में कूदने का प्रयास किया होगा लेकिन नदी में गिरने की बजाय वो पुल के गर्डर से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई और लाश उसी में फंसकर लटकने लगी। जिसके बाद किसी तरह से शव को निकलवाया और पहचान के बाद मर्चरी में रखवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments