निर्धारित दिन सम्पूर्ण समाधान दिवस न लगने से अधिकांश को नहीं हो सकी जानकारी, बहुत कम रही शिकायतकर्ताओं की संख्या
जखनियां स्थानीय तहसील सभागार में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस अपने निर्धारित दिन शनिवार को न होने से अधिकांश लोगों को जानकारी ही नहीं हो सकी। जिसके चलते काफी कम शिकायतकर्ता पहुंचे। वहीं जिलाधिकारी ने दिवस में पहुंचे अधिकारियों की उपस्थिति को जांचा। उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने के बाद कौन-कौन मौजूद है, इसकी जांच करने के लिए डीएम ने उपस्थिति पंजिका मंगवाकर उसकी जांच की। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी व अल्पसंख्यक अधिकारी पंकज सिंह नहीं रहे। इसके बाद डीएम ने क्षेत्र के आधा दर्जन गोशाला का निरीक्षण करने के लिए नामित अधिकारियों को गोशाला की जांच कर शाम तक जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments