गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों में राहत सामग्री, लंच पैकेट, पशुओं के जिले चारा व मेडिकल टीम द्वारा दवाओं का वितरण किया जा रहा है। वहीं इस समय गंगा का जलस्तर घटने लगा है। जिसके चलते बाढ़ से घिरे गांवों में असली मुसीबत बाढ़ उतरने के बाद शुरू होगी। शुक्रवार की शाम 5 बजे तक गंगा का जलस्तर जिले में करीब पौने 1 मीटर घटकर 63.800 पर आ गया है। बाढ़ से जिले में कुल 166 राजस्व ग्राम प्रभावित हैं, जिनमें 269 मजरे हैं और 137 मजरे इनसे प्रभावित हैं। प्रशासन द्वारा अब तक पके हुए भोजन के कुल 46 हजार 400 लंच पैकेट के वितरण कर दिए गए हैं। साथ ही प्रभावित 5 हजार 870 परिवारों में राहत किट और पशुओं के लिए 786 कुन्तल भूसा वितरित किया जा चुका है। बाढ़ प्रभावित तहसील क्षेत्रों में 131 बाढ़ चौकियां और 18 बाढ़ शरणालय क्रियाशील हैं। वहीं बाढ़ शरणालय में कुल 52 परिवारों के 290 लोग शरण लिए हुए हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों से अपील किया है कि वे बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें और प्रशासन की ओर से दी जा रही राहत सामग्री का लाभ उठाएं।
शनिवार, 9 अगस्त 2025
Home
/
जनपद
/
2 दिनों में करीब पौने 1 मीटर घटी गंगा, अब तक साढ़े 46 हजार लंच पैकेट व पौने 6 हजार परिवारों में बंटी राहत सामग्री
2 दिनों में करीब पौने 1 मीटर घटी गंगा, अब तक साढ़े 46 हजार लंच पैकेट व पौने 6 हजार परिवारों में बंटी राहत सामग्री

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments