Breaking

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

चरक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने पेश की अनूठी मिसाल, टीबी रोगियों को लिया गोद

जिलाधिकारी लखनऊ के आवाह्न पर चरक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत ऐरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ से उपचार ले रहे पच्चीस क्षय रोगियों को गोद लिया। संस्थान की प्रबंध निदेशक ऋतु सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डा अनुराधा त्रिपाठी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य रोगियों के जीवन स्तर में सुधार एवं जल्द स्वास्थ्य लाभ में सहायता पहुंचना है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में रामजी वर्मा डी पी पी एम सी तथा टीबी यूनिट ऐरा मेडिकल कॉलेज के एस टी एस लालजी गुप्ता एवं टीबी एच वी भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments