प्रतियोगिता में देश के प्रति समर्पण की भावना को किया प्रदर्शित: प्रो नीलम पाठक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सिंधी अध्ययन केंद्र में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा 'हर घर तिरंगा के तहत गायन, देशभक्ति गीत गायन' प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों ने भाग लिया और अपनी देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। प्रो. नीलम पाठक ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और आदर की भावना को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करना था। अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा जारी प्रतियोगिता परिणाम सूची में प्रथम स्थान निधि श्रीवास्तव संगीत एवं अभिनय कला विभाग, द्वितीय स्थान अभिषेक श्रीवास्तव बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान साक्षी बीए प्रथम वर्ष रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संगीत एवं अभिनय कला विभाग की डॉ. रचना श्रीवास्तव और कविता पाठक शामिल थीं। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की देशभक्ति गायन की प्रतिभा का मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक, प्रो.फारुख जमाल, प्रो.अनूप कुमार, ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी, इं सांभवी शुक्ला,इं अनुराग सिंह ,मंगलम सिंह, कपिल कुमार एवं संपर्क अधिकारी आशीष कुमार मिश्र समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments