अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के कोशल संग्रहालय का यश विद्या मन्दिर अयोध्या के छात्रों ने भ्रमण किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के कोशल संग्रहालय का भ्रमण किया। संग्रहालय की तीनों वीथिका (गैलरी)में प्रदर्शित पुरातात्विक महत्व के अवशेषों को देखा, जाना और उस पर विस्तृत चर्चा की। विभागाध्यक्ष डॉ संजय चौधरी ने संग्रहालयों की प्रासंगिकता और इसकी उपयोगिता के विषय में बताया कि संग्रहालय में सुरक्षित रखी गई प्राचीन धरोहर आपकी संस्कृति, सभ्यता और समृद्धि का प्रतीक है। मूर्तिकला में हमारा प्राचीन समाज कितना उन्नत था। संग्रहालय की धरोहर उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है । संग्रहालय के गैलरी असिस्टैंट डॉ देशराज उपाध्याय ने प्रदर्शित पुरावशेष, मूर्तियों और चित्रों के बारे में छात्रों को उसकी प्राचीनता और उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ साथ संग्रहालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
मंगलवार, 12 अगस्त 2025
संग्रहालय में संरक्षित मूर्तिकलाएं सांस्कृतिक धरोहर: डॉ. संजय चौधरी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments