अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय 13 अगस्त 2025 की प्रातः बेला में इतिहास रचने जा रहा है। सुबह की सुनहरी किरणों के साथ, कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्रा, एक ऐसा कारवाँ, जिसमें देशभक्ति की लहरें हवा में तैरेंगी और हर कदम पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक जीवंत होंगे।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह पैदल यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से आरंभ होकर नाका हनुमानगढ़ी, मकबरा, जीआईसी फ्लाईओवर होते हुए पुलिस लाइन रोड स्थित जिला कारागार परिसर में पहुँचेगी, जहाँ शहीद अशफाकउल्ला खाँ स्मारक पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर यह यात्रा अपने गौरवपूर्ण सफ़र का समापन करेगी।
तिरंगा थामे, आँखों में गर्व और दिलों में देश के लिए अटूट प्रेम भरकर, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ इस यज्ञ में सहभागी बनेंगे। 13 अगस्त की भोर में, प्रातः 6:30 बजे, सभी को सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के समक्ष एकत्र होने का आह्वान किया गया है—ताकि हर हृदय, हर स्वर और हर कदम, भारत माता की जय में संगठित हो सके।
यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक संकल्प है, स्वतंत्रता की विरासत को नयी पीढ़ी तक पहुँचाने का, और तिरंगे की शान को सदा ऊँचा रखने का।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments