Breaking

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

गंगा की बाढ़ ने लिया भयावह रूप, करंडा क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से चौतरफा घिरे, पलायन करने को विवश हुए लोग

करंडा क्षेत्र में गंगा नदी में आई बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया है। ऐसे में गंगा के पानी में क्षेत्र के तुलसीपुर, शेरपुर, रफ्फीपुर, महाबलपुर, सोकनी, कटरिया, करंडा, गोशंदेपुर, नौदर आदि दर्जनों गांव अब पानी से चौतरफा घिर चुके हैं। इन गांवों के रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी तेजी से घुस रहा है, जिससे हजारों लोग अपने घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। सबसे भयावह स्थिति तो महाबलपुर गांव में है। जहां के लोग अपने मवेशियों और जरूरी सामानों के साथ सुरक्षित ठिकानों की तलाश में पलायन कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके सामने सिर्फ सरकारी आश्रय स्थल पर जाने का ही रास्ता शेष है। इन गांवों में सड़कें डूब चुकी हैं और अब नाव ही एकमात्र सहारा बन गई हैं। सोमवार की शाम 4 बजे तक गंगा नदी प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। ग्रामीण खेतों और नहर के किनारे तिरपाल की झोपड़ियों में जीने को मजबूर हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हालत बेहद चिंताजनक हैं। बीते कई दिनों से बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है और अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस राहत या बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि हर साल बाढ़ आती है, लेकिन सरकार और प्रशासन सिर्फ आश्वासन देकर रह जाते हैं। इस बार हालात बेकाबू हैं और अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो जान-माल का भारी नुकसान तय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments