करंडा क्षेत्र में गंगा नदी में आई बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया है। ऐसे में गंगा के पानी में क्षेत्र के तुलसीपुर, शेरपुर, रफ्फीपुर, महाबलपुर, सोकनी, कटरिया, करंडा, गोशंदेपुर, नौदर आदि दर्जनों गांव अब पानी से चौतरफा घिर चुके हैं। इन गांवों के रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी तेजी से घुस रहा है, जिससे हजारों लोग अपने घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। सबसे भयावह स्थिति तो महाबलपुर गांव में है। जहां के लोग अपने मवेशियों और जरूरी सामानों के साथ सुरक्षित ठिकानों की तलाश में पलायन कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके सामने सिर्फ सरकारी आश्रय स्थल पर जाने का ही रास्ता शेष है। इन गांवों में सड़कें डूब चुकी हैं और अब नाव ही एकमात्र सहारा बन गई हैं। सोमवार की शाम 4 बजे तक गंगा नदी प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। ग्रामीण खेतों और नहर के किनारे तिरपाल की झोपड़ियों में जीने को मजबूर हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हालत बेहद चिंताजनक हैं। बीते कई दिनों से बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है और अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस राहत या बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि हर साल बाढ़ आती है, लेकिन सरकार और प्रशासन सिर्फ आश्वासन देकर रह जाते हैं। इस बार हालात बेकाबू हैं और अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो जान-माल का भारी नुकसान तय है।
मंगलवार, 5 अगस्त 2025
Home
/
जनपद
/
गंगा की बाढ़ ने लिया भयावह रूप, करंडा क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से चौतरफा घिरे, पलायन करने को विवश हुए लोग
गंगा की बाढ़ ने लिया भयावह रूप, करंडा क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से चौतरफा घिरे, पलायन करने को विवश हुए लोग

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments