Breaking

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

अनुरागझा क्रिएशन्स की फिल्म ‘18 हार्टबीट्स’ 5 सितंबर को होगी रिलीज

नागपुर, महाराष्ट्र । अनुरागझा क्रिएशन्स ने अपनी नई फीचर फिल्म 18 हार्टबीट्स की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। अनुराग झा द्वारा लिखित व निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 5 सितंबर 2025 को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

फिल्म की कहानी अंश और काव्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो “18 हार्टबीट्स” नामक एक काल्पनिक थ्योरी से जुड़े हैं। दस साल के अंतराल पर आधारित दो समानांतर समयरेखाओं में यह फिल्म प्रेम, यादें, ट्रॉमा और व्यक्तिगत उपचार जैसे विषयों को छूती है। इसमें बुलिंग और अधूरे अतीत का भी जिक्र है।

मुख्य भूमिका में अनुराग झा और नवोदित अभिनेत्री अव्शी ठाकुर नजर आएंगी। सह कलाकारों में सुमित मेहरा, निधि गुप्ता, हर्षदा पाटिल, हर्ष दयारमानी, रौनक चंदन और समरथा सोरते शामिल हैं। संगीत हर्ष चौहान व सरल चौहान ने दिया है, जबकि कैमरे की कमान हिमांशु राउत ने संभाली है।

काव्या की मां का किरदार उषा आमेसर निभा रही हैं, जिसका सस्पेंस बनाए रखने के लिए विवरण फिलहाल गुप्त रखा गया है।

फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर यूट्यूब पर जारी होते ही चर्चा में आ गया है। नागपुर में शूट और प्रोड्यूस की गई यह फिल्म एक टियर-2 शहर के स्वतंत्र प्रोडक्शन हाउस के लिए बड़ा कदम मानी जा रही है।

फेस्टिवल सबमिशन और प्रीमियर स्क्रीनिंग्स की जानकारी प्रोडक्शन टीम जल्द साझा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments