Breaking

शनिवार, 23 अगस्त 2025

लखीमपुर के नन्हे पहलवानों ने अखाड़े में गाड़ा परचम, अर्जित किए 9 पदक

लखीमपुर। सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज के जुझारू खिलाड़ियों ने निघासन में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी मेहनत, लगन और अदम्य साहस से सबका दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के धुरंधर पहलवानों ने कुल 9 पदक अर्जित कर एक स्वर्णिम अध्याय लिख दिया।

देवांश वर्मा और फैजान ने अपने पराक्रम से प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक की चमक बिखेरी। अचल, हमजा, मोहित, शुभम और विशाल ने द्वितीय स्थान पाकर अपने संघर्ष और अनुशासन की मिसाल पेश की, वहीं निशांत और मोहम्मद अहद ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। छात्रों की इस उपलब्धि के पीछे खेल प्रशिक्षक रमेश चंद्र गुप्ता का कुशल मार्गदर्शन और प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह की शुभकामनाएं प्रेरणास्रोत रहीं। विद्यालय प्रबंधक विशाल सेठ एवं संचालिका लेखनी सेठ ने इन प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह सफलता केवल पदक नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। इन विजयी छात्रों ने यह साबित कर दिया कि परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। लखीमपुर की मिट्टी ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि यहां की धूल भी जज्बे को कुश्ती के अखाड़े में सोने सा दमकाने की ताकत रखती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments